logo

राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत पोषण माह को लेकर दी गई जानकारियां।

उमरिया- राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन निर्देशन व मार्गदर्शन पर महिला बाल विकास पाली एवं युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत गिंजरी आंगनवाड़ी क्रमांक 2 पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना व स्वस्थ खान पान की आदतों को अपनाने के लिए जन आन्दोलन चलाना है। महिला बाल विकास विकासखंड पाली अधिकारी मोनिका सिंहा ने बताया कि इस अभियान के तहत, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, किशोरियों व 6 साल से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जाता है।घर में ही उपलब्ध सामग्री जैसे मूंगफली, गुड़, चना, अंकुरित अनाज मूंग, हरी पत्तेदार सब्जियां, मोटा अनाज ज्वार, बाजरा, फल फ्रूट के सेवन करने से गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय जच्चा बच्चा स्वस्थ होने में आसानी होती है। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कुपोषण दूर करने के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है और सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाकर लोगों को बेहतर पोषण के लिये जागरूक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को पौष्टिक आहार ग्रहण कराकर ही बेहतर पोषण किया जा सकता है और बेहतर पोषण से बच्चे स्वस्थ होंगे तो हमारी अगली पीढ़ी स्वस्थ होगी. सही पोषण के लिये जीवन के प्रथम एक हजार दिन, एनीमिया व डायरिया से बचाव, स्वच्छता व हैंडवाश और पौष्टिक आहार इन पांच सूत्रों को अमल में लाने की जरूरत है।आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पोषण आहार की थालियां सजाई गई। छोटे बच्चों को अन्नप्राशन करवाया गया व पोषण आहार से संबंधित जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया गया।इस दौरान महिला बाल विकास पाली अधिकारी मोनिका सिन्हा,सुपरविजर गायत्री ठाकुर,आंगनवाड़ी सरस्वती बैगा,युवा हिमांशु तिवारी, खुशी सेन,सहायिका अनारकली बैगा,मधु बैगा,चम्पा बैगा,जानकी बैगा ,काजल बैगा,रेनू बैगा,रोशनी सिंह,मधु सिंह व सभी उपस्थित रहे।

Top