बागरा(श्रवण लुकड़)के निकटवर्ती आई आई एफ एल फाउंडेशन द्वारा बालिका शिक्षा पर कार्यरत सखियों की बाडी केंद दिगाव पर स्वस्थ कर्मी हस्तु राणा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य कर्मी हस्तु राणा ने बालिकाओं को स्वास्थ्य की जानकारी दी, जिसमे सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों व रोगथाम के बारे में बताया। कार्मिक मंजू देवी ने वर्तमान में सर्दी के मौसम में शारिरिक स्वास्थ्ता व खान पान के बारे में बताया, बालिकाओं को आयु के अनुसार टीकाकरण की जानकारी दी। साथ ही अगर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की प्राथमिक सेवा के मूलभूत ढांचे काम कर रहे होते. ख़ुशक़िस्मती से अब, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों (AB-HWC), जिसे अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नाम दिया गया है, के ज़रिए भारत में इस मसले पर काफ़ी ध्यान दिया जा रहा है.भारत में स्वास्थ्य के मंज़र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की सरकार की महत्वाकांक्षा का प्रतीक है. अस्पतालों में भर्ती की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY). प्राथमिक सेवा के लिए स्वास्थ्य और बेहतरी के केंद्रों (HWC) की स्थापना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीक का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, और स्वास्थ्य क्षेत्र के मूलभूत ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री- आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन- ये सब मिलकर भारत की स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था के सामने खड़ी बहुआयामी चुनौतियों से पार पाने की कोशिशें कर रहे हैं. हालांकि, हम देख रहे हैं कि पिछले एक दशक के दौरान सबको स्वास्थ्य सेवा देने (UHC) की एक मज़बूत बुनियाद तैयार करने और तकनीकी ढांचा खड़ा करने के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान केंद दक्षा नीता देवी ,शिक्षक अर्जुन परमार , हिना लुकड सहित बालिकाएं उपस्थित रहे।