राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कृषकों एवं पशुपालकों को कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए 13 मार्च को राज किसान सुविधा एप लॉन्च किया गया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह ने बताया कि इस एप को कृषक गूगल प्ले स्टोर या क्यूआर कोड स्केन कर डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से किसान कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं कृषि विपणन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही विभागीय योजनाओं में आवेदन करने व आवेदन पर प्रगति की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस एप द्वारा किसान विभिन्न योजनान्तर्गत पात्रता की जांच स्वयं के स्तर पर कर सकते है। इसी प्रकार फसल बीमा योजनान्तर्गत ओलावृष्टि, अतिवृष्टि जैसी आपदा से नुकसान होने पर खराबा की सूचना भी एप के माध्यम से कर सकते है। उन्होंने बताया कि राज किसान सुविधा एप के एकीकृत हेल्प डेस्क के माध्यम से कृषि पर्यवेक्षक, किसान कॉल सेन्टर, फसल बीमा के कॉल सेन्टर या सरकार के संपर्क पोर्टल पर संपर्क की सुविधा उपलब्ध है। किसान निकटतम कस्टम हायरिंग सेन्टर व कृषि यंत्रों के किराए की जानकारी एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। एप के ई-पुस्तकालय में कीट-रोक प्रबन्धन, कृषि योजना, उन्नत कृषि विधियाँ, नवाचार सफलता संबंधित साहित्य एवं वीडियो उपलब्ध है, जिसका लाभ कृषक ले सकेंगे। इसके अलावा मौसम संबंधित जानकारी, बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं की सूची, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, गोदामों की सूची, राज्य के कृषि और प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यातकों की सूची मोबाईल नम्बर सहित जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। कृषकों की सुविधा के लिए एप पर कृषकों के लिए सामान्य प्रश्नोत्तर भी उपलब्ध है। उन्होंने जिले के कृषकों से निवेदन है कि वे अपने मोबाईल फोन में राज किसान सुविधा एप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेवें तथा इस संबंध में अधिक जानकारी अथवा किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।