विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में थीम ‘‘एंपावरिंग कंजूमर्स थ्रु क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन्स’’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान जालोर उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान में उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर उनका संरक्षण करें। उन्होंने हाइड्रोजन एनर्जी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इलेक्ट्रोनिक वाहनों की सदुपयोगता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार मेवाड़ा ने ग्रीन एनर्जी के महत्व पर जानकारी देते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विशेष उपाय करने की आवश्यकता जताई। पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराज मेहता ने मौजूदा परिदृश्य में हो रहे जलवायु परिवर्तन की गंभीरता से अवगत करवाते हुए पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की बात कही। उपभोक्ता मामलों के सदस्य राजेंद्र कुमार सोलंकी ने सोलर एनर्जी की महत्ता के बारे में बताते हुए इसका अधिक से अधिक उपयोग करने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी जागरूकता फैलाने की आवश्यकता जताई। उपभोक्ता मामलों के अधिवक्ता दिलीप ने कंजूमर प्रोटेक्शन एक्ट व राइट ऑफ प्यूरिटी के बारे में अवगत करवाया। प्रवर्तन निरीक्षक प्रदीप परिहार ने स्वच्छ ऊर्जा की महत्वता के बारे में बताते हुए वर्तमान परिदृश्य में बायोमास हाइड्रोजन एनर्जी के सदुपयोग पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पौधें भेंट कर पर्यावरण का संरक्षण करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता मंच के लोक अभियोजक राजाराम सिन्दल, राजकीय महिला महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. वगताराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा सहित राशन डीलर, स्कूली छात्र-छात्राएँ व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।