श्रमिकों की समस्याओं व शिकायतों के निवारण के लिए 17 मार्च को लगेगा रोजगार शिविर ------------------------------------------------------------- राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘‘काम पाओ अभियान’’ का द्वितीय चरण 13 से 17 मार्च तक संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बुधवार को जिले के सभी नगरीय निकायों में बैठकों का आयोजन किया गया। इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘‘काम पाओ अभियान’’ का प्रथम चरण 24 से 27 फरवरी तक सम्पन्न हुआ तथा अभियान का द्वितीय चरण 13 से 17 मार्च तक आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें शहरी क्षेत्रों में कार्य कर रहे राजीव गाँधी युवा मित्र इन्टर्न्स कार्यस्थलों का भ्रमण कर सभी श्रमिकों के जॉब कार्ड इत्यादि समस्याओं का पता लगाएंगे तथा जॉब कार्ड बनवाने में श्रमिकों की सहायता करेंगे। वे नगरीय निकायों के कार्मिकों से सम्पर्क कर श्रमिकों का कार्य पर अधिक नियोजन सुनिश्चित करने के साथ ही कच्ची बस्तियों व अन्य कमजोर वर्ग के वार्डों में जाकर योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। अभियान के तहत 17 मार्च को नगरीय निकाय मुख्यालयों पर रोजगार मेला/शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें योजना से जुड़े निकाय के अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा निकाय क्षेत्र में आने वाले बैंकों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। शिविर में श्रमिकों की शिकायतों व समस्याआें का त्वरित निस्तारण कर अधिक से अधिक श्रमिकों को काम उपलब्ध करवाया जायेगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार की महत्ती योजना इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले श्रमिक परिवारों को गारंटीड रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2023-24 में 100 दिवस के रोजगार की अवधि को बढ़ाकर 125 दिवस कर दिया गया हैं। ‘‘काम पाओ अभियान’’ के संबंध में नगरीय निकायों में बैठकों का आयोजन ------------------------------------------------------------------- इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘‘काम पाओ अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए जिले में जालोर नगर परिषद, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा नगरपालिका में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत राजीव गाँधी युवा मित्रों को कार्यस्थल पर जाकर श्रमिकों को समस्याओं को जानने व उनका समाधान करवाने, नगरीय निकायों के कार्मिकों से सम्पर्क कर श्रमिकों का अधिक नियोजन करने, नए जॉब कार्ड बनवाने तथा कच्ची बस्तियों व कमजोर वर्ग के लोगों को योजना की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए। योजनान्तर्गत कार्यरत जेटीए, एमआईएस मैनेजर, लेखा सहायक, शहरी रोजगार सहायक को अपने अपने आवंटित कार्यो को समयबद्ध सम्पादित करने के लिए आवष्यक निर्देष प्रदान किए गए। बैठक में उपस्थित आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी, राजीव गांधी युवा मित्र व नगरीय निकायों के संबंधित अधिकारी व कार्मिकों को 17 मार्च को आयोजित किये होने वाले रोजगार शिविर में प्राप्त होने वाली षिकायतों व सुझावों का त्वरित समाधान करने तथा सामाजिक संस्थाओं व संगठनों जैसे सूचना एवं रोजगार अभियान के कार्यकताओं इत्यादि का सहयोग लिया जाकर रोजगार मेले में अधिक से अधिक श्रमिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देष दिए गए। इस दौरान नगरीय निकायों के आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी व कर्मचारी, सांख्यिकी विभाग विभाग के अधिकारी एवं राजीव गाँधी युवा मित्र उपस्थित रहे।