logo

आदर्श शिशु विद्या मंदिर( हाई स्कूल ) सिंगोली में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

सिंगोली :- आदर्श शिशु विद्या मंदिर( हाई स्कूल) सिंगोली में प्रतिवर्षानुसार डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत बड़े अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती एवं डॉ राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीपक प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर बालक बालिकाओं ने डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय के बारे में प्रकाश डाला। डॉ. राधाकृष्णन जी स्वयं शिक्षक थे उनके पिताजी भी शिक्षक थे और प्राध्यापक कुलपति और उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति का पद तक पहुंचे ।इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया ,ये एक दार्शनिक भी थे । कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रकाश चंद जोशी , सचिव श्रीमती रेखा देवी जोशी व सभी शिक्षिकाएं व स्कुल के छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।

Top