logo

विश्व जल दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

जालोर 21 मार्च। जिले में 22 मार्च, बुधवार को विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा वीसी में प्रदत्त निर्देशों की पालना में जिले में 22 मार्च, बुधवार को विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जलग्रहण क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायतों पर गतिविधियों का होगा आयोजन विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में 22 मार्च, बुधवार को जिले की 10 पंचायत समितियों में स्वीकृत जलग्रहण क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायतों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जालोर जिले में राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण के तहत चयनित चितलवाना पंचायत समिति की डूंगरी व भीमगुड़ा, जसवंतपुरा पंचायत समिति की चांदूर, बूगांव, रामसीन व मुडतरा सिली, सांचौर पंचायत समिति की हरियाली व चौरा, आहोर पंचायत समिति की आईपुरा व वेडिया, जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला, नारणावास, भागली सिंधलान, रेवत व बागरा, सायला पंचायत समिति की उम्मेदाबाद व ओटवाला, भीनमाल पंचायत समिति की दांतीवास, पुनासा व फागोतरा, रानीवाड़ा पंचायत समिति की आलड़ी, चितरोड़ी, कागमाला व आखराड़, बागोड़ा पंचायत समिति की कालेटी, राह व धुम्बड़िया तथा सरनाऊ पंचायत समिति की मौखातरा, गुन्दाऊ, भाटीप व कोटड़ा ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का लोकार्पण एवं जलाशय की सफाई के लिए श्रमदान, ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूलों में जल, पर्यावरण व जलग्रहण गतिविधियों पर निबंध, भाषण, वाद-विवाद, संगोष्ठी व चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा पीएमकेएसवाई-2.0 एवं आरजीजेएसआई-द्वितीय चरण के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संग्रहण के लिए अपनाई जाने वाली गतिविधियों एवं उपयोगिताओं पर जानकारी दी जाकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान वर्षा जल का संचय कर गाँव को जल आत्म निर्भर बनाने, पानी का सदुपयोग करने तथा राजवी गांधी जल संचय योजना में हरसंभव सहयोग करने की शपथ दिलवाई जायेगी।

Top