प्रतापगढ़। सोलिडरिडाड संस्था और स्मार्ट एग्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत थडा ब्लॉक में बैठक के माध्यम से किसानों को जैविक खाद के बारे मे जानकारी दी । कृषि अधिकारी श्री सुशील जी त्रिपाठी की उपस्थिति में संस्था द्वारा किसानों को पोर्टेबल वर्मी कंपोस्टिंग बैग वितरण किए गए। किसान भाई स्वयं से केंचुआ खाद के उपयोग से उत्पादन में वृद्धि कर लागत कम कर अत्यधिक मुनाफा कमा सकते है बेड के माध्यम से निकलने वाले वर्मी वाश के उपयोग करने के बारे में जानकारी दी, केचुआ खाद से जमीन भी कठोर नहीं होती है किसानों को रासायनिक खाद का उपयोग कम करने पर चर्चा की गई, किसानों को वेस्ट डी कंपोजर के बारे में जानकारी दी गई और नरवाई के लिए वेस्ट डी कंपोजर के उपयोग करने की सलाह दी। किसानो को जैविक खेती करने के लिए जागरूक किया । किसानों को वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन, इंडस टावर लिमिटेड, सोलिडरिडाड संस्था के माध्यम से मौसम संबंधित जानकारी के लिए लगाए गए स्वचालित मौसम केंद्र के बारे में किसानों को बताया और मिस कॉल के माध्यम से स्वय के मोबाइल में जानकारी ले सकते हैं। सोलीडरिडाड संस्था से फील्ड सहायक संदीप पाटीदार और कृषि अधिकारी श्री सुशील जी त्रिपाठी और आसपास के गांव के किसान उपस्थित रहे।