जालौर / जिला कलक्टर निशांत जैन ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर व महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर में मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मिड-डे-मिल कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को पिलाये जाने वाले दूध को स्वयं पीकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने मिड-डे-मिल प्रभारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कुक कम हेल्पर एवं विद्यार्थियों से मिड-डे-मिल कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने महात्मा गांँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर में मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत बने पोषाहार को चखकर साफ-सफाई व गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दुग्ध वितरण की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कौशलात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों के तहत बच्चों द्वारा निर्मित साज-सज्जा की वस्तुओं का अवलोकन कर सराहना की। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों से संवाद कर उनका शैक्षणिक स्तर जाँचा तथा उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान कक्षा-2 के बालक वैभव ने कविता पाठ व बालिका दिव्यांशी ने ईमानदार लकड़हारा की कहानी सुनाई। -मॉडल संदर्भ केन्द्र का किया औचक निरीक्षण जिला कलक्टर निशांत जैन ने मिड-डे-मील गतिविधियों के उपरान्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर में मॉडल सन्दर्भ केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सन्दर्भ केन्द्र में उपस्थित विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों से उनके नाम एवं विद्यालय आने इत्यादि के बारे में चर्चा की। उन्होंने सन्दर्भ केन्द्र में विभिन्न प्रकार के उपकरणों एवं गतिविधियों यथा-ट्रेडमिल मशीन पर अस्थि दिव्यांग बालकों की गतिविधि, सेरेब्रल पाल्सी बालको को पैरेलल वार्कर एवं हैण्ड जिम किट दौड़, व्हील चेयर पर सेरेब्रल पाल्सी गतिविधि, थैरेपी बॉल पर विशेष योग्यजन बालकों की गतिविधि, जिम साईकिल पर विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की गतिविधि स्मार्ट क्लास द्वारा विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की शिक्षण प्रक्रिया आदि के बारे में सन्दर्भ व्यक्ति से जानकारी ली। उन्होंने मॉडल सन्दर्भ केन्द्र पर करवाये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के बारे में विशेष ध्यान देकर उनको सम्बल प्रदान किया जावें। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल परिहार, राउमा विद्यालय के प्रधानाचार्य जबर सिंह देवड़ा, महात्मा गाँधी अंग्रेजी विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष ठाकुर, सहायक परियोजना समन्वयक ईश्वर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार, हिंगलाजदान, जिला समन्वयक दिनेश कुमार सन्दर्भ व्यक्ति विकास अरोडा, मुन्नीराम एवं गोपालचन्द उपस्थित रहे।