4 मई बड़ीसादड़ी। राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर लगाये जा रहे महंगाई राहत व प्रशासन गावों के संग शिविर में जहां पात्र व्यक्ति बड़े स्तर पर लाभान्वित होने के साथ - साथ कई असहाय लोगों के लिए यह कैम्प वरदान भी साबित हो रहे है। विनायका ग्राम पंचायत के कैम्प में शिविर प्रभारी एसडीएम बिंदुबाला राजावत के ध्यान में आया कि विनायका निवासी मांगीलाल पुत्र गुलाब मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण परिजन उसे कैंप में नहीं ला पाए। इसी तरह देवदा निवासी वेणीराम ओड़ शारीरिक अक्षमता की वजह से कैम्प में नहीं आ पाये। ऐसे में एसडीएम राजावत ने मानवता का परिचय देते हुए डॉ.मनीष बबेरवाल को अपनी मेडिकल टीम के साथ विनायका मांगीलाल के घर मेडिकल जांच के लिए भेजकर प्रमाण पत्र बनवाया। चिकित्सीय जांच में सही पाए जाने पर एसडीएम बिंदुबाला राजावत ने मांगीलाल व वेणीराम की हाथों हाथ दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर मानवता का परिचय दिया। एसडीएम बिंदु बाला राजावत कैंप में लोगों की समस्याओं को बड़े ही इत्मिनान से सुनकर तत्काल समाधान कर रही थी। मांगीलाल व वेणीराम के परिजनों को जब कैंप में इतनी जल्दी पेंशन स्वीकृत होने का पता चला तो वे भावुक हो उठे। वेणीराम की पत्नी रतनी बाई हाथ जोड़कर सरकार के साथ - साथ एसडीएम मैडम को मन से दुआएं देती दिखी। इस पर एसडीएम बिंदु बाला राजावत ने कहा कि इन कैंपों का उद्देश ही यही है कि पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। एसडीएम राजावत ने कहा कि प्रशासन अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए कृतसंकल्पित है। शिविर में एसडीएम राजावत ने शिविर में आई महिलाओं को अपने पड़ोसियों को भी शिविर से जोड़ने का संकल्प दिलाया। विकास अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि पात्र व्यक्ति किसी भी ग्राम पंचायत में लगने वाले ऐसे शिविर में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं और सरकार की दस महत्वपूर्ण योजना का लाभ ले सकते हैं। कोई व्यक्ति इस शिविर से अगर वंचित रह जाता है तो भी वह किसी भी ग्राम पंचायत में लगने वाले शिविर में जाकर अपना पंजीयन करा कर महंगाई से राहत पा सकते है। शिविर में 3ः00 बजे तक 60 लोगों का नामांतरण एवं 31 लोगों का नाम शुद्धिकरण किया गया। 200 लोगों को जमाबंदी एवं राजस्व बंटवारा 3 लोगों का हुआ। शिविर में विद्युत विभाग ने देवदा निवासी भागुड़ी बाई पत्नी बाबरु रावत के घर के कनेक्शन की 74275 रुपये की बकाया होने से कनेक्शन कट चुका था। शिविर में प्राची को राहत देते हुए मात्र 15000 रुपए जमा कर कनेक्शन जोड़ दिया गया। धनराज पुत्र बाबरू रावत का 2017 में 36544 रपये बकाया रहने से विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया था। जिसे छूट देकर मात्र 12500 रपये जमा कर पुनः घर का कनेक्शन पुनः जोड़कर राहत दी गई। इतनी राहत मिलने से दोनों उपभोक्ताओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। चिकित्सा विभाग ने चार दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। महिला अधिकारिता विभाग ने 667 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। शिविर में 9 वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज में पास के लिए आवेदन प्राप्त हुए। कृषि विभाग ने 15 किसानों के मिट्टी के नमूने लिए। आयुष विभाग ने शिविर में 119 लोगों का उपचार किया। पशुपालन विभाग ने 157 पशुपालकों को विभिन्न बीमारियों की दवा वितरित की एवं मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा के अंतर्गत 36 पशुओं का पंजीकरण हुआ। शिविर में ब्लॉक स्तर के सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मुस्तैदी से काम करते हुए दिखे। शिविर में विकास अधिकारी दीपक चौधरी, तहसीलदार नरेंद्र कुमार औदिच्य, नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश गांछा, भू अभिलेख निरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा, आयुष विभाग की डॉ.लक्ष्मी बैरवा, अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगू सिंह मीणा, बीसीएमओ डॉ. भावेश चंपावत, चिकित्सा अधिकारी मनीष बबेरवाल, सहायक अभियंता मीठा लाल मीणा, पशु चिकित्सक मनीष शर्मा, आयुर्वेद कंपाउंडर राजकुमार पुष्करणा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शंकर लाल बुनकर, बीएलओ भगवती लाल सुथार, रणजीत राय, पूरण दास वैष्णव सहित ब्लॉक स्तर के सभी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र डांगी ने किया। शिविर का सरपंच एवं सचिव ने बहिष्कार किया।