छोटी सादड़ी। भारत विकास परिषद शाखा छोटी सादड़ी की बैठक नटराज टेंट पर आयोजित हुई परिषद के सचिव योगेंद्र कुमार औदिच्य ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कुमावत ने की सचिव औदिच्य ने बताया कि स्थानीय शाखा द्वारा विद्यालयों में वृक्षारोपण किया गया तथा निर्धन वर्ग के छात्र छात्राओं को काफीऔर पेन वितरण किए गए तथा सितंबर माह में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करना है इस पर जिला अध्यक्ष जगन्नाथ सोलंकी ने सुझाव रखा की प्रत्येक पंचायत से 2-2 छात्रों का चयन किया जाए तथा हर पंचायत से एक शिक्षक का चयन किया जाए परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश जिंदल ,अनिल बंबोरिया, गणपत लाल आंजना, छगन उपाध्याय, रमेश पारीक, सभी ने यह प्रस्ताव रखा कि यह कार्यक्रम 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन ही रखा जाए, कोषाध्यक्ष पंकज मुरडिया ने प्रस्ताव रखा की परिषद का दो दिवसीय वन भ्रमण कार्यक्रम भी रखा जावे जिसका समर्थन माणकलाल ट्रेलर, लक्ष्मी नारायण तेली, प्रवीण शर्मा, अजय क्षीर सागर, दुर्गादास तनवाणी, ने किया सचिव ने बताया कि परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सितंबर माह में आयोजित करना है जिसके लिए प्रभारी वीरेंद्र कुमार औदिच्य, प्रेमचंद टिलवानी, प्रवीण गर्ग, सुशील अग्रवाल, किरण नाहर आदि रहेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जिला समन्वय दुर्गा पुरोहित एवं महिला प्रमुख शिल्पा गर्ग रहेंगे मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र पारीक ने आभार व्यक्त किया