अल्पसंख्यक युवा मोर्चा द्वारा 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई ग्राम चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक युवा मोर्चा के अध्यक्ष भाई मुन्ना भाई पठान द्वारा सभी देशवासियों को ग्राम वासियों को 15 अगस्त 2023 की बधाई दी और देश में अमन चैन की दुआ करते हुए बस स्टैंड एरिया चचोर में झंडा वंदन के समय सभी उपस्थित रहे और तिरंगे को सलामी दी देश में अमन चैन और सुख शांति बनी रहे यही दुआ करते हुए अल्पसंख्यक युवा मोर्चा के अध्यक्ष भाई मुन्ना भाई पठान इकबाल भाई पठान, इदरीश भाई पठान ,अनवर पठान ,रईस, पठान, मुरली पठान, व सभी भाई युवाओं ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई दी,,,,,,,