logo

टीचर्स विदाई समारोह,,जिसमें देखा गया इतना भावुक पल

शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय चचौर।।आज ग्राम चचोर में टीचर्स चेतना जी रावलिया जी का विदाई समारोह था ।। जिसमें सभी टीचर्स व स्टाफ मौजूद थे।। और टीचर्स और बच्चों के बीच इतना भावुक पल देखा गया।। कि पहले कभी नहीं देखा गया ।।बहुत कम टीचर्स को इतना स्नेह हो प्यार देखने को मिलता है।। जितना कि आज चेतना जी मैडम द्वारा बच्चों के बीच मिला है बहुत ही भावुक पल ।। जहां टीचर्स और बच्चों के बीच एक परिवार जैसा तालमेल देखा गया।। और सभी बच्चे टीचर्स के गले मिलकर चरण छूकर और रोते हुए दिखाई दिए वहीं स्टाफ के कुछ सदस्य भी रोते हुए(भावुक) देखे गए ।।क्योंकि मैडम द्वारा बच्चों के बीच इतना स्नेह प्यार था और आज मैडम का रिटायर फंक्शन विदाई समारोह था।। तो बच्चों से रहा नहीं गया और टीचर्स और बच्चों के बीच बहुत ही भावुक पल देखा गया,,,,,,,,

Top