चचोर। तहसील रामपुरा। जिला नीमच। मध्य प्रदेश। बारिश नहीं होने से किसान की सोयाबीन व अन्य फसल सूख रही है और किसान कर्ज की ओर जा रहा है ।।वहीं दिन-ब-दिन गर्मी की वजह से थोड़ी बहुत आस बची थी ।।वह भी अब खत्म हो चुकी है।। क्योंकि लगभग 15 से 20 दिन हो गए हैं बारिश को हुए।। अब किसान हुआ परेशान।। करें तो क्या करें सारी आस बारिश के पीछे बची हुई है।। जो फल और फूलों के समय आवश्यकता होती है ।।बारिश की वह आवश्यकता समय समय पर पूरी नहीं हुई है ।।और फसल सूखने की कगार पर है ।।जहां कई किसान अपने खेतों पर जाकर माथा पीट रहे हैं ।।कि करें तो क्या करें अब तो सरकार ही कुछ मदद कर सकती हैं।। इस फसल का मौका मूआयना कर किसानों को फसल बीमा और फसल का मुआवजा दे।। यही उम्मीद लगाए बैठे हैं सभी किसान ।।मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से उम्मीद लगाए बैठे हैं ।।कि वह हमारी मदद करें और हमें फसल बीमा और मुआवजा दे ।।जिससे किसान उनके परिवार वह बच्चों का भरण पोषण कर सके क्योंकि किसान के पास जो कुछ था।। वह सब अपनी खेती और फसल में लगा कर बैठा है।। और अब बारिश नहीं होने की वजह से वह सब समाप्ति की ओर है।। सीएम साहब ही आखरी उम्मीद हे ।।कृपया किसानों की मदद करें,,,,,,,,,,,