नीमच। मनासा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की स्वयंसेविका नीलम पुरोहित पिता हरिशंकर पुरोहित का चयन उनकी प्रतिभा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति समर्पित कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय एकता शिविर (27 फरवरी 5 मार्च) जयपुर (राजस्थान) के लिए हुआ है। राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर के लिए पूरे मध्यप्रदेश भोपाल रीजन से 11 स्वयंसेवक का चयन किया गया है। इनके चयन पर परिवारजनों ,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार चौरसिया साथ ही एनएसएस इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा से नीलम पुरोहित के राष्ट्रीय शिविर में चयन के लिए माननीय जिला संगठक महोदय एमएस सलूजा कार्यक्रम समन्वयक विक्रम विश्वविद्यालय डॉ प्रशांत पुराणिक का हार्दिक अभिनंदन धन्यवाद करते है।