सिंगोली:- दिनांक 18 सितंबर को नीमच जिले के साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के अशासकीय विद्यालय एक दिन के लिए बंद रख अपनी 9 सूत्रीय मांगो के लिए प्रदर्शन करेंगे जिनमे प्रमुख रूप से rte भुगतान ओर मान्यता आदि मेँ दिक्क़त ओर शासन द्वारा अशासकीय विद्यालयों के साथ भेदभाव आदि कई मुद्दे सम्मिलित है 18 सितंबर को जिले के समस्त स्कूल जिलाध्यक्ष अजय जी भटनागर के नेतृत्व मेँ बंद रहेंगे जिले की चारो तहसील अध्य्क्ष जयप्रकाश जी पंडला जावद ,योगेश पंत नीमच ,हरिशंकर राठौर मनासा रामपुरा ओर मुरलीधर पालीवाल सिंगोली ने जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों को बंद करने के आह्वान के साथ 27 सितंबर को भोपाल मेँ होने वाले प्रदर्शन ओर रैली मेँ चलने के लिए निवेदन किया है