logo

आई आई एफ एल फाउंडेशन द्वारा दक्षाओ को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण

(रिपोर्ट - श्रवण लुकंड) जालोर. आई आई एफ एल फाउंडेशन द्वारा संचालित संस्थान सखियो की बॉडी केन्द्रों पर जालोर जिले समस्त दक्षाओ का जिला प्रबंधन गोविन्द कुमार ने अक्टूबर माह के विषयों के टास्क का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। जिससे केंद्रों पर बालिकाओ के शिक्षा के स्तर को जानकर पढ़ाया जा सके जिससे शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके ,क्लस्टर हैड रमेश कुमार ने गणित विषय के टास्क को विस्तृत से बताया गया तथा अधिक से अधिक बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने की बात कही ,दक्षा नीता परमार ने गुड टच बेड टच के बारे में,पुष्पा परमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपिका ने चित्रकला ,नीतू मेडा, आसी ,चिम्पू पारू ने भी टास्क के बारे में जानकारी दी प्रशिक्षक में जिले की सभी दक्षाओ ने भाग लिया।

Top