logo

कुकड़ेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी खोली गई जिस मैं से राशि निकली 81701 रुपए

शंकर भाटी[ रामपुरा ] कुकड़ेश्वर के सहस्त्र मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के राजा धीराज चमत्कारी सहस्त्र मुकेशवर भोले नाथ मंदिर की व्यवस्थापक कलेक्टर प्रबंधक समिति के द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं मंदिर की दान पेटी खोली गई जिसमें से राशि निकली 81701 रुपए कुकड़ेश्वर चमत्कारी !सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर पर कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के द्वारा मंदिर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा रही है जिसकी नगर में सराहना की जा रही है कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जी जैन के आदेश अनुसार एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के मार्गदर्शन में मंदिर का दान पत्र खोला गया खोलतेवक्त मौजूद नायाब तहसीलदार श्री नवीन स्लोत्ररा नगर परिषद सीएमओ प्रतिनिधि श्री गौरव आचार्य नगर पटेल एवं मध्य प्रदेश पटेल सॉन्ग प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेंद्र पटेल गिरद्वार श्री रामदयाल शर्मा पटवारी श्री प्रवीण कुमावत श्री उमेश नागदा श्री मातादिन पाठक कोटवार श्री बंसीलाल खींची श्री कारू लाल खींची श्री कन्हैयालाल मंदिर पुजारी श्री कैलाश गोस्वामी के सहयोगी श्री राजू गोस्वामी श्री सुरेश माली श्री लोकेश गोस्वामी द्वारा मंदिर का दान पत्र खोला गया व्यवस्थापक समिति के द्वारा मंदिर की धर्मशाला में चद्दर सेट का काम करवाए गए नगर परिषद के द्वारा पर्यटन विभाग का जो घाट बना है उस घाट की सीढ़ियों का कार्य किया गया घाट के ऊपर की लाइटिंग व्यवस्था में सुधार किया गया व्यवस्थापक समिति के सदस्य एवं नगर पटेल श्री राजेंद्र पटेल ने कहा कालों के काल महाकाल देवों के देव महादेव चमत्कारी बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगता है भोले की कृपा होती है और चमत्कार देखने को मिलते हैं कहां से क्या व्यवस्था होती है सारी व्यवस्थाएं सुचारू चलती रहती है दान पत्र में से निकली राशि महादेव मंदिर के खाते में जमा की गई राशि

Top