नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के चेहरो पर आई मधुर मुस्कान* *वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सोनी दिल्ली के द्वारा विभिन्न शासकिय स्कूलो के बच्चों को किया गया ऊनी वस्त्रो का वितरण* *निर्मल मूंदडा रतनगढ़* रतनगढ़ निवासी एवं वर्तमान में दिल्ली में निवासरत रतनगढ़ क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति एवं स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सोनी के द्वारा रतनगढ़ क्षेत्र के समीपस्थ ग्रामो के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को नए ऊनी वस्त्र एवं स्वेटर का वितरण किया गया। ठंड के मौसम में नए ऊनी वस्त्र व स्वेटर पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। और उनके चेहरों पर मधुर मुस्कान आ गई।अवसर था। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बल्दरखा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय बल्दरखा,शासकीय प्राथमिक विद्यालय नीम का खेड़ा, शासकिय माद्यमिक विद्यालय ग्राम अम्बा (जाट) मे श्री सोनी ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर इन सभी शासकिय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे सभी स्कूली बच्चों को ठंड से बचाव हेतु निःशुल्क गर्म कपड़े एवं ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सोनी दिल्ली के साथ ही स्वर्णकार समाज नीमच के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसींग सोनी जावद,माहेश्वरी समाज रतनगढ़ के अध्यक्ष राजेश लड्ढा, बोहरा समाज रतनगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी शब्बीर भाई बोहरा भी साथ में मौजूद रहे।इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय बल्दरखा मे प्रधानाध्यापक विजय भाटी एवं स्टाफ, शासकिय प्राथमिक विद्यालय बल्दरखा मे शिक्षिका विक्रम कुंवर राजपूत एवं स्टाफ, शासकीय माध्यमिक विद्यालय नीम का खेड़ा में प्रधानाध्यापक सत्यनारायण सोलंकी एवं स्टाफ, शासकीय माध्यमिक विद्यालय आम्बा (जाट) में प्रधानाध्यापक गोपाल सोलंकी एवं स्टाफ मौजूद रहे। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको ने बच्चों की तरफ से समाजसेवी श्री गोपाल सोनी दिल्ली वालों का धन्यवाद अर्पित किया।