तेजस्वनी क्लब निंबाहेड़ा की पहली महिला संस्था जो जरूरतमंद के लिए सदैव तैयार रहती। वही, उपाध्यक्ष सुनीता राजोरा ने बताया कि 9 वर्ष से तेजस्वनी क्लब सर्दियां शुरू होते ही विभिन्न स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित करता आया है। इसी के तहत अभी भी जब सर्दियों के शुरू होते ही जब मरजीवी के खारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से फोन आने पर कि हमारे स्कूल के बच्चो को जरूरत है। स्वेटर कि तो अगले ही दिन क्लब संस्थापिका वर्षा कृपलानी के साथ क्लब सदस्यो द्वारा स्कूल में जाकर 40 नन्हे बच्चो को स्वेटर दिए गए। क्लब सदस्या दीपिका शारदा ने बताया कि स्वेटर के साथ सभी 70 बच्चो को नोटबुक,पेंसिल और चॉकलेट्स दी गई। जिसे पाकर सभी बच्चे बहुत खुश हुए। तथा स्कूल के प्रिंसिपल गोविंद कुमार मीणा ,स्टाफ सुदर्शना राठौड़,सोहेल ,संदीप सिंह,राजेश कुमार,लोकेश कुमार,मनीषा सैन द्वारा संस्था का धन्यवाद ओर आभार प्रदान किया गया। इस अवसर पर वर्षा कृपलानी,सचिव कमला रायपुरिया,कोषाध्यक्ष प्रेम बाल्दी,पूजा जीवनानी,सुनीता राजोरा,भगवती शर्मा, वेलनटीना जैन,दीपिका शारदा,शालिनी गोयल,पारुल शारदा,विजयलक्ष्मी पटवारी इत्यादि सदस्याएं उपस्थित रहे।