शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में एनपीटीईएल स्वयं पोर्टल ऑनलाइन पाठ्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने की । मुख्य वक्ता डॉ.भरत कुमार धनगर ने एनपीटीईएल( नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निंग) स्वयं पोर्टल पर उपस्थित कोर्स की जानकारी दी जिसमें सभी कोर्स निशुल्क है एवं एक साथ कई पाठ्यक्रम को ज्वाइन कर सकते हैं डॉ. धनगर ने बताया एनपीटीईएल इंजीनियरिंग साइंस और मानविकी के कोर्स कंटेंट्स तैयार करने के लिए भारत के 7 प्रमुख इंडियन इंस्टीट्यूट्स (IIT – दिल्ली, बॉम्बे, गुवाहाटी, मद्रास, रुड़की, कानपुर और खड़गपुर) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस (IISc) की एक शानदार पहल है जिसकी शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थीएक बार जब कोई शिक्षार्थी इन पाठ्यक्रमों में शामिल हो जाता है, तो वे वीडियो व्याख्यान देख सकते हैं, और अपनी सुविधा के अनुसार असाइनमेंट पूरा कर सकते हैं। विद्यार्थी और फैकल्टी स्वयं पोर्टल पर उपस्थित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रामपुरा महाविद्यालय का नाम भी एनपीटीईएल लोकल चैप्टर के रूप में स्थापित है। कार्यक्रम में अधिकतम संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। उक्त अवसर पर महाविद्यालय सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।