जावद। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी भाभीजी एवं गोपाल कृष्ण की माताजी, राजकुमार की बड़ी माताजी एवं शुभम की दादीजी पुष्पादेवी (धर्मपत्नी- स्वर्गीय नन्दलाल तोतला) का स्वर्गवास दिनांक 24 फरवरी 2023 को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे, निज निवास भवरिया गली, जावद से निकलेगी।। शोकाकुल- रमेशचंद्र, भगवानदास, नवनीतलाल, लक्ष्मीनारायण, सुरेशचंद्र तोतला एवं तोतला परिवार (केली वाले)