कुकड़ेश्वर नीमच मंदसौर जिले में अखिल भारतीय राष्ट्रीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज में नीमच मंदसौर जिले में शहर कुकड़ेश्वर में होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन जिसकी जोर-शोर से तैयारी को लेकर समाज के वरिष्ठ जन एवं समाज जन एवं समाज के युवा साथी जोर- शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी है उक्त जानकारी अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल ने दी कुकड़ेश्वर में श्री राम मंदिर परिसर पर समाज के अध्यक्ष गण एवं समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा निरंतर बैठक लिए जा रही है बैठक में मौजूद समाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय पूर्व समाज अध्यक्ष राम नारायण आतरियाया बद्रीलाल पटेल गोपाल मालवीय शंकर लाल मालवीय एवं कार्यकारिणी के प्रेमचंद बाग वाले सुभाष एडवोकेट मांगीलाल पंकज जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र राजू पटेल श्री कैलाश खाडिया नंदकिशोर मालवीय केसरीमल शिवदाशा प्रमोद बाबू लॉन्ड्री नरेंद्र मालवीय कैलाश घाटी वाले संजय मालवीय कारू मारू समाज जन एवं वर्तमान समाज कार्यकारिणी के सभी सदस्य मीटिंग में मौजूद रहे मीटिंग में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज जनों के द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गए कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मालवीय एवं बंसीलाल पूर्व सरपंच ने किया कार्यक्रम का आभार राजेंद्र पटेल ने माना