logo

जावद शहर से आए दिन परेशानियों का सिलसिला चालू है

Neemuchhulchal अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट। बस स्टैंड पर जो करीब करीब 300 फीट चौड़ा होगा नगरपालिका के द्वारा हाथ ठेला और सब्जी व्यवसाययों को खुली छूट दे रखी है जिससे फोर व्हीलर तो दूर की बात है कभी-कभी ऐसा मौका आता है पैदल चलना भी लोगों को बीच रोड पर भी जल्द से जल्द किसी को अस्पताल इमरजेंसी जाना हो तो जाम लगा रहता है हाथ ठेला सब्जी व्यवसाय और चलने ठेले वाले फल फ्रूट वाले ऐसे खड़े रहते हैं रोड पर जैसे परमानेंट पत्ता हो और मौका आता है तो दादागिरी करने पर उतर रहते हैं ऐसे ही कुछ बस स्टैंड पर जो नगर पर लगेगी द्वारा निर्मित दुकान है उनके आगे बस स्टैंड जो रोड है उसको भी उन दुकान द्वारा किराए पर दिया जाता है सही कही तो 10 जब तो महीना भी खड़े रहने के देते हैं ऐसे में नगरपालिका की उदासीनता सब नजर आती है जबकि जिला नीमच में भी अचीव करना हटाओ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सरवानिया नीमच में भी साफ-सुथरा प्राधिकरण मुक्त कर स्वच्छता का एक संदेश दिया जा रहा है वही जावद नगर पालिका कुंभकरण निर्णय होकर लोगों को राहत देने के बजे आए दिन किसी के गाड़ियों का टकरा जाना विवाद का होना हम बात हो गई है जावेद से अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट बंदा बैरागी

Top