logo

शासकिय हाई स्कूल लोड़किया की छात्रा ने किया जिले का नाम गोरवान्वित

Neemuchhulchal निर्मल मुंदडा की रिपोर्ट✍️ राज्यस्तरीय बालरंग प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग मे वर्षा रावत को योग प्रतियोगिता मे मिला द्वितीय स्थान मध्यप्रदेश शासन स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के छात्र छात्राओं के अंतर्गत शासकिय हाईस्कूल लोड़किया जिला नीमच की छात्रा वर्षा रावत पिता गिरधारीलाल रावत कक्षा 8 वीं द्वारा राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता मे पूरे उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बाल रंग में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय गांव व नीमच जिले का नाम रोशन किया।विद्यालय परिवार हाई स्कूल लोड़किया व संकुल प्राचार्य शासकिय उच्चत्तर माद्यमिक विद्यालय महागढ़ ने प्रतिभा वान छात्रा वर्षा रावत की इस उपलब्धि पर बधाई शुभकामनाएं देते हुए बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यालय के अन्य छात्र छात्राए भी इस उपलब्धि पर हर्षित एवं उत्साहित हैं।बालिका ने अपनी उक्त उपलब्धि का पूरा श्रेय विद्यालय के कुशल प्रबंधन एवं हर गतिविधियो मे समर्पित,योग मास्टर ट्रेनर भारतराम पाटीदार सर को दिया है।इस दौरान विद्यालय प्राचार्य के साथ ही विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का भी छात्रा को समय समय पर उचित मार्गदर्शन मिलता रहा है। बालिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय,संकुल, समस्त ग्रामवासी व छात्रा के परिजन व पूरा क्षेत्र उत्साहित एवं अभिभूत हैं।

Top