Neemuchhulchal चीताखेड़ा -24 दिसंबर। स्थानीय जैन समाज के स्वर्गीय श्री माधवलाल जैन की धर्म पत्नी एवं श्रवण कुमार जैन (झातरिया),जंबु कुमार, यशवंत (अभय) कुमार, शांतिलाल जैन की पुज्य माता जी 82 वर्षीय श्रीमती वरदीबाई जैन (झातरिया) का आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 रविवार को प्रातः आकस्मिक देवलोक गमन हो गया है। जिनकी अंतिम शवयात्रा आज दिवस 24दिसबंर रविवार को शाम 4बजे निजी निवास स्थान बस स्टैंड चीताखेड़ा से निकाली जाएगी। श्रीमती वरदीबाई जैन झातरिया बड़े ही सरल स्वभाव, मिलनसार, मृदु भाषी, धार्मिक धर्म कर्तव्य निष्ठ प्रवृत्ति की व्यवहारिक महिला थी।