Neemuchhulchal रिपोर्टर निर्मल मूंदडा रतनगढ✍️✍️ नगर मे कई स्थानों पर हुआ पुष्पवर्षा से स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयं सेवको के द्वारा सोमवार को पहली बार रतनगढ़ नगर मे विशाल पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश धारी बाल स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्व प्रथम श्री राधा कृष्ण मंदिर के सामने सब्जी मंडी परिसर में संघ के सभी बाल स्वयं सेवकों का एकत्री करण हुआ।जिसमे जिला बौद्धिक प्रमुख वैभव ओझा एवं खंड कार्यवाह भरत बैरागी एवं विस्तारक मदन बैरागी द्वारा भारत माता एवं हेडगेवार जी,गोवलकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर ध्वज पूजन किया गया। इसके पश्चात खंड कार्यवाह भरत बैरागी द्वारा सभी बाल स्वयं सेवकों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर जिला बौद्धिक प्रमुख वैभव ओझा के द्वारा अपने प्रभावी उद्बोधन के दौरान सभी बाल स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है।बिना संगठन के हमारा कोई अस्तित्व नहीं।हम सबको संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा।1925 में मात्र गिनती के स्वयं सेवकों के रूप में रोपा गया यह संघ रूपी नन्हा सा पौधा आज संपूर्ण देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गहरी पहचान बना चुका है।आज देश प्रदेश के शहरी अंचलों से लगाकर दूर सुदूर के ग्रामीण अंचलों तक देश के कोने कोने में संघ के स्वयंसेवको का संगठन विशाल वट वृक्ष के रूप में हिंदू समाज में अपनी गहरी जड़े जमा चुका है। इस अवसर पर कृष्णा सोनी द्वारा ओजस्वी गीत के साथ ही मुख्य शिक्षक हिमांशु बैरागी के द्वारा संघ प्रार्थना के पश्चात सब्जी मंडी परिसर से घोष की धुन पर कदम ताल करते हुए सैकडो बाल स्वयंसेवको का शुरू हुआ पथ संचलन नगर के सभी प्रमुख मार्गो से कतार बद्ध,पूर्ण गणवेश एवं अनुशासन के साथ निकाला गया।प्रातः10 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर के सामने से पथ संचलन प्रारंभ हुआ।जो मोती बावजी,दैवनारायण मंदिर मार्ग,सदर बाजार,झंडा चौक,गोवर्धननाथ मंदिर मार्ग,तैली चौक,मिडिल स्कूल,जाट रोड,पीपल चौक,बस स्टैंड,नीमच- सिंगोली मार्ग,अटल चौराहा,नीम की सड़क से होता हुआ पुनःअपने निर्धारित समापन स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर के सामने स्थित परिसर पर पहुंचकर पथ संचलन का समापन हुआ। इस दौरान पूरे नगर मे कई स्थानो पर महिला पुरुषों ने रंगोली बनाकर पुष्प वर्षा कर बाल स्वयं सेवकों का जोरदार स्वागत किया।पूरे संचलन के दौरान एहतियात के तौर पर रतनगढ़ थाना प्रभारी भुवानसिंह गोरे,सब इंस्पेक्टर केलाश राठौर, सब इंस्पेक्टर भगवतसिंह, आरक्षक संदिप जाट, मोहन प्रकाश,ईश्वर आदि पुलिस अमले के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। इस दौरान नगर परिषद की सफाई व्यवस्था भी चाक- चौबंद रही।