रिपोर्टर (सत्यनारायण सुथार जाट)✍️✍️ गौ रक्षा दल के सभी सदस्यों ने श्री विश्वकर्मा का किया गर्म जोशी से स्वागत जाट @-नीमच जिले के प्रवास पर ग्राम जाट पहुंचे विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के डायरेक्टर राधेश्याम विश्वकर्मा भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मोहन जी खींची गौ एवं गौशाला उत्थान संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री भूपेंद्र शर्मा प्रदेश महामंत्री हर्ष तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह गौड़, विश्वकर्मा बोर्ड के जिला मंत्री कैलाश जी सुथार ने ग्राम जाट के विश्वकर्मा सुथार समाज के सामाजिक बंधुओ एवं गौ रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात l गोरक्षा दल जाट सभी कार्यकर्ताओ द्वारा घूमता बालाजी मंदिर प्रांगण में सभी अतिथियों का साफा बंधवाकर व केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया गयाl इस अवसर पर ग्राम जाट के गौ रक्षा दल के सदस्य मुरली बैरागी अध्यक्ष, दीपक शर्मा सचिव, राधेश्याम धाकड़ ग्राम बजरंग दल अध्यक्ष, लालाराम धाकड़ युवा मोर्चा अध्यक्ष, प्रकाश सुथार, दीपक सोनी, शंकर लाल गुर्जर,राहुल शर्मा,दुर्गेश माली,रवि कुमार टेलर, निलेश पाराशर, पत्रकार सत्यनारायण सुथार, विक्रम चौहान, निर्मल माली, रतनलाल माली, भानु प्रतापकुमावत,पिंटू कुमार प्रजापत, राजू माली, राहुल माली, पिंटू गुर्जर, व गो रक्षा दल के सभी सदस्य उपस्थित रहे l