logo

आज प्रातः राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बाल स्वयंसेवकों ने निकाला एक विशाल पथ संचलन

Neemuchhulchal सरवानिया महाराज-(रिपोर्टर अनिल लक्षकार) ✍️ राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वाधान में आज सुबह नगर में बाल स्वयंसेवकों ने एक विशाल पथ संचलन निकाला जिसमें गणवेशधारी समस्त बाल स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदम ताल मिलाते हुए चलते दिखे इस दौरान नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पर बाल स्वयंसेवकों का आत्मीय अभिनंदन और स्वागत किया गया पथ संचलन से पूर्व समस्त बाल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ दंड सहित प्रातः 8:00 बजे नीमच सिंगोली रोड स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर एकत्रित हुए जहां ध्वज प्रणाम के बाद मुख्य वक्ता जिला सामाजिक समरसता संयोजक श्री अमित कुमार जी अरविंदकर का बोद्धिक हुआ जिसमें जिला संयोजक श्री अमित कुमार जी अरविंदकर ने बताया की संघ की शाखाओ में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती है संघ की शाखा में हम संस्कार के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम सीखते हैं तथा जीवन को अनुशासन से कैसे जीना है ऐसी कला सिखाई जाती है और यही अनुशासन जीवन में भी नजर आना चाहिए, उन्होंने कहा की सभी पथ संचलन में कदम से कदम मिलाकर एक साथ अनुशासन के साथ चलते हैं एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता और अनुशासन का परिचय देते हैं, भगवा धवज को प्रणाम करने के बाद बालाजी मंदिर परिषद से बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग नीमच सिंगोली रोड ,बस स्टैंड, जावी चौराहा, पीपली चौराहा,दरवाजा, सदर बाजार होते हुए शिव मंदिर पहुंचकर संपूर्ण हुआ इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड तथा नगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे| पूरे संचालन के दौरान थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई तथा सरवानिया चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिसोदिया उनकी टीम के साथ मुस्तैद रहे|

Top