logo

कंचन सेवा संस्था का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

(रिपोर्टर मुकेश अहिरवार) ✍️✍️ जीरन नगर में जनसेवा के कार्यों में अग्रणी कंचन सेवा संस्था जीरन के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर नया बस स्टैंड पर आयोजित किया है जिसमें गुप्ता नर्सिंग होम नीमच के डॉ श्री संजय गुप्ता व सुजल गुप्ता नर्सिंग होम की स्वास्थ टीम अपनी सेवाएं दी शिविर के शुभारंभ अवसर पर एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भाटी ,अहिरवार समाज संघ के जिला अध्यक्ष डॉ शंभूलाल अहिरवार कंचन सेवा संस्था के संयोजक किशन अहिरवार (पार्षद प्रतिनिधि) संस्था अध्यक्ष विक्रम अहिरवार विपिन पुरोहित लोकेश पाटोदी जगदीश अहिरवार ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर शिविर में 123 मरीजो ने ईलाज करवाया और निशुल्क दवाइयां दी साथ में बीपी शुगर की फ्री जांच की ओर गंभीर बीमारियों वालों मरीजों को नर्सिंग होम व आयुष्मान से इलाज करवाने का परामर्श दिया गया समापन अवसर पर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा नगर अध्यक्ष राजू मुकाती पार्षद श्रीमति किरण किशन अहिरवार दिलीप सुथार राजेश लक्षकर छगनलाल अहिरवार जगदीश अहिरवार विक्रम अहिरवार उपस्थित थे लोकेश पाटोदी विपिन पुरोहित हरिओम माली राहुल अहिरवार हरीश अहिरवार समरथ अहिरवार सराहनीय सहयोग रहा आभार कंचन सेवा संस्था के संयोजक किशन अहिरवार माना

Top