logo

मौसम में बदला अपना मिजाज देर सुबह तक छाया रहा घना कोहरा वाहन चालकों को हो रही वाहन चलाने में असुविधा

सरवानिया महाराज(रिपोर्टर अनिल लक्षकार) ✍️✍️ पिछले दो-चार दिनों से बदलते हुए मौसम के मिजाज से आम-जन और डेली रूटीन में कार्य करने जाने वाले लोगों के लिए आने जाने वाले वाहन चालकों के लिए मौसम बड़ा ही रुखा नजर आया कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को गाड़ी की हेडलाइट चालू कर वाहन चलाने पड़ रहे हैं अत्यधिक ठंड की वजह से कहीं-कहीं लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं तो आमजन अपने गनत्वय तक पहुंचाने के लिए वाहनों में हेडलाइट का इस्तेमाल कर बड़ी ही सावधानी से चल रहे हैं बदलते हुए मौसम के मिजाज से आमजन का जीवन भी प्रभावित हुआ है स्थानिय किसानों से चर्चा करने पर पता चला की अफीम की फसल को इस घने कोहरे की वजह से नुकसान होने की संभावना है साथ ही अन्य रबी की फसलों में फायदा होगा| इस ठिठुरन भरी सर्द हवाओं से हर कोई आमजन गर्म उनी कपड़ों में लपेटा हुआ नजर आ रहा है

Top