logo

जिले में मानसून की एंट्री:अगले तीन-चार दिन झमाझम बारिश के आसार !

मंदसौर / नीमच । बीती 25 जून से जिले में मानसून की एंट्री हो चुकी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से आंधी, बारिश और गरज-चमक का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। अब अगले तीन चार दिन जिले में झमाझम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। विभाग ने अगले चार दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिले के कई स्थानों पर आज झमाझम बारिश के आसार है। बीती रात जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। IMD, भोपाल के मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश, आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। अगले 3 दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। कहीं, बारिश तो आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

Top