logo

अगर आप का भी बच्चा यूट्यूब से सिख रहा कुछ बनाना तो आपको रखनी होगी उस पर नजर क्यो की यह खबर आपके लिए है जरुरी- 15 साल का लड़का यूट्यूब से सीख रहा था बंदूक बनाना तभी हुआ कुछ ऐसा जिससे हो गई मौत।

मध्य प्रदेश के देवास जिले की बागली तहसील के सीवनपानी गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 15 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे ने यूट्यूब पर देखकर पटाखे से चलने वाली बंदूक बनाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जिज्ञासा जानलेवा साबित हुई. यह घटना 15 साल के विजय के साथ हुई, जिसने यूट्यूब पर देखा था, जिसमें पटाखे से चलने वाली बंदूक बनाने की विधि बताई जा रही थी. विजय ने उस बंदूक को बनाने की कोशिश की. उसने एल्युमिनियम के पाइप में ₹10 का सिक्का फंसाया और फिर उसमें बारूद डालकर आग लगा दी| जैसे ही बारूद में विस्फोट हुआ, दबाव के कारण ₹10 का सिक्का सीधे विजय के गले में घुस गया. जिसके बाद विजय के गले से खून बहने लगा. जब घरवालों ने देखा तो तुरंत उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विजय की मौत की वजह को लेकर घरवाले और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए, क्योंकि किसी को समझ नहीं आ रहा था कि खेलते-खेलते अचानक उसकी मौत कैसे हो गई| पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि उसके गले में 10 रुपये का सिक्का फंसा हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई। गले का एक्स-रे भी कराया गया, जिससे मौत की पूरी वजह पता चली।पुलिस ने जांच शुरू की,पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, ताकि पूरी घटना की जांच की जा सके।

Top