(अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट)✍️ जावद में आज स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता वॉलिंटियर्स नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 में सफाई करते हुए मौसम परिवर्तन और गंदगी से बीमारियों से बचने के लिए शासन की जो योजना है स्वच्छता अभियान विषय के अंतर्गत आज सवेरे 10:30 बजे करीबन रामपुर दरवाजा से सहकारी समिति सहकारी समिति समिति जिला सहकारी बैंक बैंक के आसपास सफाई कर्मचारियों द्वारा गली गली सफाई चालू कर स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंच रहे हैं