logo

जिला सरस्वती शिशु मंदिर संगठन के निर्देशन पर आज सरस्वती शिशु मंदिर मानपुरा मे बैठक हुई संपन्न

Neemuchhulchal (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार) ✍️✍️ सरस्वती शिशु मंदिर मानपूरा जिला नीमच में बृहद बैठक हुई संपन्न बैठक में प्रांत की योजना अनुसार बैठक प्रभारी श्री ओमप्रकाश जी मूंदड़ा के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक में संयोजक महोदय एवं संयोजक मंडल सदस्य श्री राजेंद्र शर्मा सरस्वती मंडल के अध्यक्ष श्री रामसुख जी धाकड़ एवं युवा मंडल के अध्यक्ष श्री सुनील जी बैरागी की उपस्थिति में बृहद बैठक संपन्न हुई प्रांतीय अधिकारी के मार्गदर्शन के पश्चात जिले से आए हुए पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश जी मूंदड़ा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआl श्री मुंदडा ने बैठक में विद्यालय को आगे कैसे गति प्रदान हो इन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और बिंदुओं पर जोर देते हुए सबको प्रेरित किया l

Top