logo

नए मुख्यमंत्री मोहन जी यादव कल लाडली बहनों के खाते में प्रथम 1250 रुपए की किस्त डालने जा रहे हैं

रिपोर्टर(अनिल कुमार बैरागी) मुख्यमंत्री बहनों को प्रथम किस्त कल डालेंगे. बड़ा कर देंगे किस्त मिली जानकारी के अनुसार नए मुख्यमंत्री मोहन जी यादव कल लाडली बहनों के खाते में प्रथम 1250 रुपए की किस्त डालने जा रहे हैं इनके कार्यकाल की डालेंगे यह प्रथम किस्त होगी गुमराह करने वाले लोगों से पोस्ट से सावधान रहे लाडली बहनों को उनके भाई का प्यार बना रहेगा भाई बहन का जो अटूट रिश्ता है उसमें आज नहीं आने दी जाएगी इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने फंड अलग से रख रखा है बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हम उनके लिए सतत प्रयासरत रहे हैं और रहेंगे.

Top