(मुकेश राठौर रामपुर रिपोर्टर) ✍️✍️जवाहर नवोदय विधालय की विद्यालय सलाहकार समिति (प्रबंधन) की वार्षिक बैठक कलेक्टर दिनेश कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ! बैठक में कई विचारणीय बिंदुओं पर सार्थक चर्चा के साथ समाधान की दिशा में प्रयास हुआ ! स्वच्छ पेयजल आपूर्ति , एवँ विद्यार्थियों से मिलने के लिए आने वाले अभिभावकों के लिए आगुन्तक विश्रामालय सहित ठंड में बच्चों के लिए गर्म पानी हेतु सोलर प्लेट एवँ स्वास्थ शिविर के केम्प भी आयोजित हों तथा परिसर की खराब सड़को की मरम्मत आदि बिंदुओं पर कलेक्टर महोदय ने कई महत्वपूर्ण बातों का तुरंत समाधान भी किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं के तुरंत निराकरण की बात कही और उन्होंने विधालय निरीक्षण के साथ ही बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की इस मौके पर एस. डी. एम.पवन बारिया , सी.एच. एम.ओ. सहित सांसद प्रतिनिधि अजय विश्वास जोशी , कॉलेज प्राचार्य बलराम सोनी एवँ प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। प्राचार्य नन्दकिशोर पँवार ने सभी का आभार माना