logo

सीएम राइज विद्यालय नीमच केंट में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार समारोह संपन्न

Neemuchhulchal नीमच स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस "युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2024 को स्थानीय सीएम राइज विद्यालय नीमच केंट में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार समारोह जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गरिमामय वातावरण में सूर्य रश्मियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । समारोह में क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री दिलीप सिंह जी परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, जिलाधीश महोदय नीमच श्री दिनेशजी जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंहजी सिसोदिया ने मुख्य रूप से सहभागिता की और सभी के साथ सूर्य नमस्कार योग प्राणायाम किया । जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा जी के मार्गदर्शन में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार समारोह में सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की अमृतवाणी, मध्यप्रदेश गान, माननीय मुख्यमंत्रीजी डाॅक्टर मोहन यादव के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया ।इस भव्य समारोह में 600 विद्यार्थियों, 100 शिक्षक शिक्षिकाओं ,जनप्रतिनिधियों, समाज सेवकों व योग संस्थाओं के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों के साथ , सहायक संचालक द्वय श्री मनोज जैन व श्री सुजानमल मांगरिया,ए.डी.पी.सी.श्री प्रलय उपाध्याय, संस्था प्राचार्य श्री किशोर सिंह जैन,उप प्राचार्य श्री महेश शर्मा ने भी योगाभ्यास किया। विशेष रूप से जिला क्रीडा अधिकारी नीमच श्रीमती सावित्री मालवीय,जिला योग समिति अध्यक्ष श्री गुणवंत गोयल ,श्री श्याम मालवीय उपस्थित रहे। समारोह में माननीय विधायक महोदय श्री दिलीप सिंह जी परिहार द्वारा युवा दिवस पर सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाकर जागरूक किया। मंच पर जिला योग प्रभारी श्रीमती शबनम खान द्वारा समस्त योग क्रियाओं को संचालित किया गया । समारोह का प्रभावी संचालन श्रीमती मंजुला धीर द्वारा किया गया ।

Top