Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर)✍️✍️ शासकीय कन्या हाई स्कूल गाँधीसागर में स्वामी विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर प्रातः सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया जिसमें विधार्थियो को शिक्षिका शबनम बेग मुगल ने विभिन्न पद्धतियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं शिक्षिका प्रीति वधवा द्वारा योगाभ्यास करवाया गया प्राचार्य राजबेग मुगल ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया इस अवसर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष दिनेश सांखला , नरेन्द्र सिंह खिंची , पूरन माटा , संजय पाण्डे भी मौजूद थे।