logo

रतनगढ़ किले पर शबरी आश्रम में आदिवासी भील समाज के जिला पदाधिकारियों की वृहद बैठक का आयोजन संपन्न

Neemuchhulchal रिपोर्टर(निर्मल मूंदड़ा रतनगढ)✍️✍️ आगामी 10 एवं 11 फरवरी को रतनगढ़ किले पर शबरी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन करने का हुआ सर्वसम्मति से निर्णय रतनगढ़ के प्राचिन किले पर माता शबरी आश्रम पर आदिवासी भील समाज के जिला पदाधिकारीयो की एक वृहद बैठक का आयोजन गत दिनो संपन्न हुआ। बैठक में नीमच आदिवासी भील समाज सेवा संगठन जिलाध्यक्ष देवीलाल भील, जिला सचिव पवन कुमार भील, जिला उपाध्यक्ष सालगराम भील, जीरन तहसील अध्यक्ष हीरालाल भील, जयस जिला अध्यक्ष सुरेश तावड़, नगर परिषद रतनगढ के पार्षद मुकेश भील, जिला मिडिया प्रभारी राहुल तावड रतनगढ, ऊंकारलाल भील रतनगढ आदि के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक 10 एवं 11 फरवरी को रतनगढ मे माता शबरी महोत्सव को धुमधाम के साथ मनाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।साथ ही आयोजन की सफलता के लिये एक समिति का भी गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नंदलाल भील रतनगढ को अध्यक्ष, कैलाश भील कस्मारिया को उपाध्यक्ष, कंवरलाल भील एवं राजू भील को संरक्षक,मोहन भील, सुरेश भील को सह सचिव,लालाराम भील को मीडिया प्रभारी, जगदीश भील रतनगढ को व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया।इस दौरान सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयो का जिला समिति द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।एवं कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये सभी कार्यकर्ताओ को अलग-अलग जिम्मेदारीया दी गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारीयो ने समाज उत्थान के लिए विचार विमर्श व चर्चा कर अपने सुझाव दिए।एवं माता शबरी जन्मोत्सव पर मोरवन, नीमच, रतनगढ़ आदि स्थानो पर भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।साथ ही कार्यक्रम की रुपरेखा के लिए आगामी दिनांक 4 फरवरी रविवार को प्रातः10 बजे रतनगढ़ किले पर पुनःएक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राहुल तावड़ एवं रतनगढ़ समिति के मीडिया प्रभारी लालाराम चौहान द्वारा सयुंक्त रुप से दी गई।

Top