logo

12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर मानपूरा मे हुआ सामुहिक सूर्य नमस्कार व विवेकानंद के चित्र मे रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न*

Neemuchhulchal Riporter (निर्मल मूंदड़ा रतनगढ)✍️✍️ सरस्वती शिशु मंदिर मानपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रातः सामुहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें मां सरस्वती,मां भारती एवं प्रणव अक्षर ओम की तस्वीरों की पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर भैया बहिनों को स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताया गया एवं उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।इस अवसर पर सामुहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ में सूर्य नमस्कार मंत्र के उच्चारण सहित सूर्य नमस्कार की सभी कलाओं योग, प्राणायाम,कपाल भाति,भस्त्रिका, अनुलोम विलोम आदि का भैया बहिनों द्वारा सामुहिक अभ्यास किया गया।एवं योग प्रदर्शन किया गया। उसके पश्चात विद्यालय द्वारा आयोजित कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के भैया बहिनों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर रंग भरों प्रतियोगिता के आयोजन मे भाग लिया।जिसमें सभी भैया बहिनों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। एवं प्रतियोगिता में दोनों कक्षाओं कक्षा पंचम से भैया भूपेन्द्र पाटीदार ने प्रथम, आर्यन धाकड़ ने द्वितीय एवं अर्पित धाकड़ ने तृतीय स्थान व कक्षा चतुर्थ से बहिन अनुसिया धाकड़ ने प्रथम, रितिका धाकड़ ने द्वितीय,पर्व शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।दोनों कक्षाओ के सभी विजेता भैया बहिनों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान समस्त आचार्य परिवार का सराहनीय योगदान रहा।उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख शिवलाल चौहान द्वारा दी गई।

Top