Neemuchhulchal (रिपोर्टर सुरेश नायक) ✍️✍️ निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस की और से दिव्यांग बच्चो को स्कूली बैग किए वितरित निम्बाहेड़ा समग्र शिक्षा अभियान की और से अभिभावक परामर्श दात्रि कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (हायर सेकेंडरी स्कूल) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाली थाना पुलिस सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं माला पहनाकर किया गया। अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीतू गुप्ता ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रेखा रानी तिवारी, मीनाक्षी भराड़िया, मोहिनी बोयत, नर्बदा बैरवा, राउमावि प्रधानाचार्य अनिल चेलावत उपस्थित थे। संदर्भ शिक्षिका वंदना प्रजापति ने बताया की समग्र शिक्षा की गतिविधि समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालक - बालिकाओं के लिए ब्लॉक स्तरीय अभिभावक परामर्श दात्रि कार्यक्रम में सीडब्ल्यूएसएन बच्चो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही डीपीसी कार्यालय चित्तौड़गढ़ से आए शुभम बेनीवाल एवं हेमेंद्र कुमार सोनी द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालक - बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया जिन्हें दिव्यांग विद्यार्थियों का विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव के लिए दी जाने वाली सुविधा तथा मेडिकल असेसमेंट, कैंप कृत्रिम, अंग उपकरण वितरण, परिवहन एस्कॉर्ट, स्ट्राइपेड, फॉर गर्ल्स डिडर आदि अलाउंस विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सहायक सामग्री एवं बस पास सहित कई प्रकार की जानकारी अभिभावकों से साझा की। इस दौरान दो बालको को एमआईएस कीट एवं एक बालक को श्रवण मंत्र वितरित किए गए। पुलिस अधिकारियों की और से जरूरत मन्द दिव्यांग बच्चों को स्कूली बैग किए वितरित कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार, हैड कानिस्टेबल विनोद कुमार, कानिस्टेबल प्रकाशचंद्र एवं भंवरसिंह द्वारा जरूरत मन्द दिव्यांग बच्चों को 95 स्कूल बैंग वितरित किये गए। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रेखा रानी तिवारी एवं मोहिनी बोयत की और से सभी 95 बच्चो को उत्तर पुस्तिका मय पैन आदि सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एएसआई सूरज कुमार ने कहा की में सौभाग्यशाली हु जो आज दिव्यांग बच्चो के सामने खड़ा हु, बच्चों के माता पिता से कहा की अपने बच्चों को किसीसे कमजोर नहीं समझे, यह ईश्वर की तरफ से तोहफा है जिसे सभी माता पिता संभाल कर रखे और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेवें। कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ से आए हुए फिजियो थेरेपिस्ट सोनू प्रजापत एवं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सतीश कुमार द्वारा 25 बच्चों का सेरेबल पाल्सी बच्चों का असेसमेंट करते हुए फिजियो थेरेपी का असेसमेंट किया। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी नदीम अंजुम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार झंवर ने किया एवं आभार प्रधानाचार्य चेलावत ने प्रकट किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक, समाजसेवी आदि उपस्थित थे।