logo

जाट में मनाया गया युवा दिवस

Neemuchhulchal (अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट) ✍️✍️ स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयन्ती व मकर सक्रांति को लेकर विद्यालय में हुआ विभिन्न खेलो का आयोजन जाट- (आज़ाद खान)मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग के आदेशानुसार स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती ओर मकर संक्रांति पर्व को लेकर दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी को लेकर प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाट के छात्र छात्राओं ने युवा दिवस मनाया।उक्त जानकारी देते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाट के प्राचार्य अशोक सविता ने बताया कि दिनांक 10 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी से संबंधित प्रेरणादायक संभाषण का आयोजन, दिनांक 11 जनवरी को योग और सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास किया गया दिनांक 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार गतिविधि आयोजित की गई तथा दिनांक 13 जनवरी को खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो- खो,क्रिकेट रस्साकस्सी,कुर्सी रेस, चम्मच रेस, शितोलिया इत्यादि पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ खेलो में भाग लिया इस दौरान विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक मौजूद रहे वही शिक्षको ने बच्चों के उत्साह वर्धन बढ़ाने का प्रयास किया जिसको लेकर प्राचार्य ने स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया ओर सभी छात्र छात्राओं को मिठाई वितरण भी की गई।

Top