Neemuchhulchal श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला नीमच विषय: नवीन स्लॉटर हाउस और मीट मार्केट में मनमानी रूप से दुकान आवंटित करने और नगर पालिका सीएमओ द्वारा मनमानी करने के कारण योग्य कार्यवाही करने बाबत मान्यवर महोदय सेवा में निवेदन है कि मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार मीट मछली चिकन व्यवसाययों को नए स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है उक्त स्थान पर नवीन स्लॉटर हाउस में जो वोट ले बनाए गए हैं उनके संबंध में पूर्व में नगर पालिका ने मनमानी करते हुए वोट ले क्रमांक एक लगाया था हिंदू खटीक समाज के व्यवसाईयों को मनमाने तौर पर आवंटित कर दिए थे उसे संबंध में आज विरोध जताने पर नगर पालिका के सीएमोसा मच्छी व्यवसाईयों के लिए आरक्षित किया जा रहे परिसर में उक्त खटीक व्यवसाययों को स्थान देने के संबंध में चर्चा कर रहे हैं जो की पूर्ण रूप से मनमाना है इस कारण से श्रीमान से निवेदन है कि तत्काल से कार्यवाही करते हुए सीएमओ साहब को मनमानी कार्यवाही करने से रोके जाने हेतु योग के आदेश निर्देश दिए जाने की कृपा करें बहुव्रीहि भूरा कुरैशी राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच जिला अध्यक्षनीमच मध्य प्रदेश