logo

राजपुर बरवांनी में राष्ट्रीय ईसाई महासंघ पूना द्वारा आयोजित

राजपुर बरवांनी में राष्ट्रीय ईसाई महासंघ पूना द्वारा आयोजित ईसाई समाज के कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री दिलीप राजपाल जी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ पुणे से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन नायर विशेष अतिथि थे राजपुर के इडू चौहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ईसाई समाज द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ समाज को आ रही परेशानियों के बारे में गहन विचार विमर्श कर अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए सभी की राय लेकर समाज देश में शांति सद्भावना के साथ जीवन यापन करें इसके लिए चर्चा की गई कार्यक्रम हज़ारो की संख्या मे समाजजन शामिल थे कार्यक्रम करो Pury मंत्री दिलिप राजपाल अभिभाशक ने संबोधित किया कार्यक्रम में डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल अब्दुल गफ्फार खान आनंद कासलीवाल अतुल डेविड आदि उपस्थित है

Top