Neemuchhulchal (अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट)✍️✍️ नीमच शहर में बेरोजगार युवाओं की फौज पड़ी है बिना रोजगार के ओवरलोड होकर मानसिक तनाव में घूमते हैं युवा बहुत सारे टू ड्रग्स वगैरा लेते हैं बहुत सारे काम की खोज में सवेरे से निकलते शाम तक पागल हो जाते हैं यह है आपका नीमच जिला भाजपा शासन में अपने आप को भाजपा के सिपाही कहलlन वाले लोग युवा की ओर से क्यों मुंह मोड़ रखा है क्यों नहीं इनको तनाव मुक्त करके इन्हें रोजगार दिलाते अलग-अलग युवाओं से हमने पूछा उन्होंने अपनी अपनी आप बीती कहते हुए रोने से आवाज हो गई और कहने लगे भैया क्या बताएं हम लोग युवा होकर भी अपने माता-पिता का हाथ नहीं बता पाते हैं और अपने बूढ़े मां-बाप पर बोझ बने हैं आप हमें एहसास हो रहा है बेरोजगारी क्या होती है क्योंकि सामाजिक स्तर पर मां-बाप ने हमारी शादी कर दी समाज के और 10 साल से हम लोग बेरोजगार हैं अब हमारा परिवार हमारे साथ लग गया है पूरा परिवार और मैं खुद मेरे माता-पिता पर बोझ बन गया हो युवा होते हुए भी वह लोग हम लोगों का परिचय बढ़िया और क्या बात हो सकती है इसीलिए युवा तनाव में जी रहे। युवा क्यों है तनावमें विशेष