logo

डिवाईन पब्लिक स्कूल सिंगोली में 20 जनवरी को एक दिवसीय डिसिजन आफ लाइफ केरियर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन

Neemuchhulchal (रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ सिंगोली:- डिवाईन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, सिंगोंली में डिसिजन ऑफ़ लाइफ - करियर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन 20 जनवरी शनिवार सुबह 11:00 बजे किया जा रहा है इस सेमिनार में नगर सिंगोली के 10 वीं क्लास से 12वीं क्लास तक के विद्यार्थीयों और अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। इस सेमिनार को विशेषकर इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य क्षैत्र में कैरियर सवारकर अपना भविष्य बनाने के लिए उत्सुक विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया जा रहा है। कक्षा 10 वी से लेकर के 12वीं तक और 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगा। रिजोनेन्स कोटा के विशेषज्ञों के द्वारा सेमिनार में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की प्रमुख जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया जाएगा जिन प्रमुख प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थियों को इस सेमिनार में मिलेगा वह इस प्रकार हैं - √ देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजेस में प्रवेश के लिए कौन सी परीक्षाएं होती हैं और उनमें प्रवेश की प्रक्रिया क्या है। ✓ आपके पुत्र या पुत्री के लिए दसवीं के बाद कौन सा विषय श्रेष्ठ रहेगा और उसमें करियर ऑप्शंस क्या-क्या है। ✓ कोटा क्यों कहलाता है शिक्षा की काशी । ऐसा क्या है कोटा की शिक्षण प्रणाली में और क्यों होते हैं कोटा से सर्वाधिक सलेक्शंन। सेमिनार स्थल डिवाईन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल विद्या नगर (तुर्किया) सिंगोली पर रखा गया है

Top