Neemuchhulchal (रिपोर्टर निर्मल मुंदडा)✍️✍️ चयनित बच्चों को तहसील स्तरीय प्रदर्शनी में ले जाया जाएगा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ संकुल के जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर रतनगढ़ में संपन्न हुआ।इस अवसर पर विज्ञान,गणित, पर्यावरण,सामाजिक विज्ञान आदि विषयों से सम्बधी मॉडल प्रदर्शनी मे शासकिय कन्या उच्चत्तर माद्यमिक विद्यालय रतनगढ,देहपूर,निम का खेडा,लुहारिया चुण्डावत, गरवाड़ा, खजुरिया,मुकैरा, कस्मारिया,देवरिया, डोराई,बल्दरखा आदि स्कूलों के विद्यालय स्तर पर प्रत्येक स्कूल के 6 छात्र छात्राए कुल चयनित 70 छात्र- छात्राओं ने 56 मॉडल बनाकर प्रदर्शनी मे शामिल किए।जिसमे सौर मण्डल,पवनचक्की, पोषक तत्व,मानव हृदय, चन्द्रयान,जल संरक्षण, ग्रीन वाटर हार्वेस्टिंग, पर्यावरण, स्वच्छता आदी को दर्शाते एक से बढकर एक मॉडल बनाए।यहां से चयनित छात्र-छात्राओं को क्रमशःतहसील स्तरीय,जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं अंत मे राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे।इस दौरान विद्यालयीन शिक्षकों के साथ ही नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा एवं पत्रकार निर्मल मूंदड़ा के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।इस दौरान बच्चो द्वारा पर्यावरण पर गीत, सोशल मिडिया फैसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, गुगल के बड़ते प्रभाव पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।जिसकी सभी के द्वारा सराहना की गई।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को शिवनंदन छिपा एवं प्राचार्य रविंद्र सिंह राय आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर शासकिय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ के प्राचार्य रविन्द्र सिंह राय, जन शिक्षक लक्ष्मीचंद सैनी एवं जनशिक्षक धिरज पाटीदार,शंभुलाल राठौर, राधेश्याम रैगर, गोपाल छिपा, अनिरुद्ध प्रजापत, गोपाल व्यास, बालकिशन सोलंकी, मंगल खटोड़,विमल पाटीदार,दिनेश ठुमरिया, सुभाष सुथार सहित बड़ी संख्या मे संकुल केन्द्र व जनशिक्षा केन्द्र के शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्रा उपस्थित थे।समस्त कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक लक्ष्मीचंद सैनी एवं आभार शिक्षक राधेश्याम रैगर ने व्यक्त किया।