logo

मंदिर मे लगा ताला, महिलाओं ने बाहर बैठ कर किया भजन कीर्तन

Neemuchhulchal रामपुरा - आज पूरा भारतवर्ष, पुरा विश्व भगमामय होकर अयोध्या मे भगवान श्री राम के 500 वर्षों के बाद वापस गर्भगृह मे विराजमान होने की खुशियां मना रहा हैं वही आज नीमच जिले के रामपुरा नगर में नानीचोटी स्थित मेवाड़ा माली सामाजिक मंदिर श्री जगमोहन स्वामी मंदिर मे जब सर्व समाज की महिलाये भजन करने गई तो समाज की अध्यक्ष श्री मति रीता माली द्वारा पंडित किशोर बैरागी जो की मंदिर का पुजारी समाज द्वारा नियुक्त हैं उसे मंदिर का ताला खोलने से मना किया गया, अध्यक्षा द्वारा आखिर क्या वजह हैं कि कहा पुरे भारत मे आज रामलला के पूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई जा रही हैं वहा इस मंदिर को मे ताला क्यों, मंदिर मे श्री राम भगवान के साथ राधा कृष्णा भी विराजमान हैं। आज दिनांक 22 जनवरी को पूरा विश्व श्री राम लला अयोध्या आगमन पर खुशियां मना रहा हैं वही इस मंदिर में ताला लगा रहा, मिडिया द्वारा जब वहा जा कर देखा गया तो उस समय भी मंदिर में ताला लगा हुआ था जब पूरा भारत रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा था। समाज के लोगो से पूछा गया तो उनका कहना

Top