Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर) ✍️✍️ नगर के सरस्वती शिशु मंदिर का निकला विशाल पथ संचलन रामपुरा - रामपुरा नगर के अग्रणी सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहिनो का विद्या भारती की योजना अनुसार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विशाल पथ संचलन निकाला गया ! एवं नेताजी का जन्मोत्सव पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया ! पथ संचलन विद्यालय से प्रारम्भ होकर बड़ा बाजार , शिवाजी चौराहा , तंबाकू गली , आडाबाजार , छोटा बाजार, धान मंडी , भाई मोहल्ला , सिंघाड़ा गली होती हुई पुनः विद्यालय पहुँचा ! इस पथ संचलन में विद्यालय समिति सदस्यों एवं अभिभावकों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया !संचलन मै विद्यालय के समिति के पदाधिकारी गण प्राचार्य, , आचार्य परिवार उपस्थित रहा उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार अनिल वर्मा द्वारा दी गई